एशिया कप फाइनल में चली सिराज की आंधी, श्रीलंका को कुछ इस तरह समेटा

 17 Sep 2023  1400

शुभम मिश्रा/in24न्यूज 

 एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला श्रीलंका के प्रेमदासा स्टेडियम में मेजबान श्रीलंका और भारत के बीच खेला गया. श्रीलंका के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उनका यह फैसला गलत साबित हो गया. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या के सामने पूरी श्रीलंका की टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई. श्रीलंका के किसी भी बल्लेबाज के पास मोहम्मद सिराज की आंधी का कोई जवाब नहीं था. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपनी पारी में 7 ओवर का स्पेल डाला, जिसमें उन्होंने श्रीलंका के छह बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया, इस दौरान उन्होंने महज 21 रन दिए. अपनी तूफानी गेंदबाजी के दम पर एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है. वनडे में भारत के लिए सबसे तेज 5 विकेट हॉल और सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए है. मोहम्मद सिराज ने महज 16 गेंदों में अपने पांच विकेट पूरे कर लिए, वही  1002 गेंदों पर उन्होंने 50 विकेट पूरे किए हैं. वनडे में सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकार्ड श्रीलंका के ही अजंता मेंडिस के नाम है, जिन्होंने 847 गेंद में यह कारनामा किया था. भारती तेज गेंदबाजों की शानदार बॉलिंग के कारण श्रीलंका की पूरी टीम 50रनों पर ऑल आउट हो गई है. मोहम्मद सिराज के अलावा जसप्रीत बुमराह ने एक तो हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट हासिल किए.