वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर पैर रखने वाले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिशेल मार्श की हुई शिकायत

 25 Nov 2023  288

संवाददाता/in24 न्यूज़.
वर्ल्ड कप भले ही खत्म हो गया है, मगर इसका विवाद अबतक जारी है।  आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर पैर रखने के आरोप में ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर मिशेल मार्श के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी गई है। भ्रष्टाचार विरोधी सेना के अध्यक्ष पंडित केशव देव ने 21 नवंबर को अलीगढ़ के दिल्ली गेट थाने में शिकायत दी थी। जिला पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शिकायत मिली है, लेकिन, अभी तक मामला दर्ज नहीं किया गया है और साइबर प्रकोष्ठ से रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई शुरू की जाएगी। पुलिस अधीक्षक (नगर) मृगांक शेखर ने बताया कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिशेल मार्श के खिलाफ अब तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। शिकायतकर्ता ने कहा था कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने अपनी हरकत से उस ट्रॉफी का अनादर करके इस देश के लोगों का अपमान किया है, जो देश के प्रधानमंत्री ने विजेता टीम को सौंपी थी। अहमदाबाद में 19 नवंबर को आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को छह विकेट से हरा दिया था. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के उम्दा दर्शन के बाद ट्रेविस हेड के शतक से ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप फाइनल में भारत को छह विकेट से हराकर लगातार नौवीं जीत के साथ छठा विश्व कप अपने नाम किया था। बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिशेल मार्श की हरकत से क्रिकेटप्रेमियों में अबतक नाराज़गी बनी हुई है।