तीसरे टी-20 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को पांच विकेट से हराया

 11 Dec 2023  601

संवाददाता/in24 न्यूज़.
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा और आखिरी टी-20 मुकाबला जीतकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने खुद को क्लीनस्वीप से बचा लिया है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद ओपनर स्मृति मंधाना ने बैटिंग में धमाल मचाया। मंधाना की बेहतरीन पारी के दम पर भारत ने तीसरे टी-20 में मेहमान इंग्लैंड को पांच विकेट से पराजित किया। हालांकि इस जीत के बावजूद भारतीय टीम को 1-2 से सीरीज गंवानी पड़ी। इंग्लैंड ने शुरुआती दोनों टी-20 जीतकर सीरीज पहले ही अपने नाम कर ली थी। इंग्लैंड की ओर से रखे गए 127 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने छह गेंद बाकी रहते पांच विकेट पर 127 रन बनाए। मंधाना ने 48 गेंदों पर 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 48 रन की पारी खेली, वहीं जेमिमा रोड्रिग्स 33 गेंदों पर 29 रन की पारी खेलकर आउट हुईं। दीप्ति शर्मा 12 रन बनाकर पैवेलियन लौटीं। कप्तान हरमनप्रीत कौर छह रन बनाकर नाबाद लौटींं, वहीं अमनजोत कौर ने चार गेंदों पर नाबाद 10 रन की पारी खेली। इंग्लैंड ने कप्तान हीथर नाइट के 42 गेंदों पर खेली गई 52 रन की पारी के दम पर 126 रन बनाए। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जीत ने टीम में न्य जोश भरने का काम किया है।