वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम में जगह नहीं मिलने पर केदार जाधव हुए निराश

 26 Oct 2018  1485
संवाददाता/in24 न्यूज़.  

वेस्टइंडीज के साथ खेले जाने वाले शेष तीन एकदिवसीय मैच में जगह नहीं मिलने पर केदार जाधव ने निराशा जतायी और कहा कि पता नहीं क्यों उन्हें टीम में जगह नहीं मिली, उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गयी है. जाधव ने बयान के बाद सलेक्टर एमएसके प्रसाद ने सफाई देते हुए कहा कि चोटिल होने के उनके रिकॉर्ड को देखते हुए उन्हें टीम में जगह नहीं दी गयी है. लेकिन बहुत संभव है कि उन्हें अतिरिक्त खिलाड़ी के तौर पर चौथे मैच से पहले जगह मिले. गौरतलब है कि देवघर ट्रॉफी का फाइनल शनिवार को खेला जाना है. 

ज्ञात हो कि देवधर ट्रॉफी के बीच में जाधव को भारत ए टीम में जगह दी गई क्योंकि चयनकर्ता उनकी वापसी पर फैसला करने से पहले उनकी फिटनेस परखना चाहते थे. तीन राष्ट्रीय चयनकर्ताओं की मौजूदगी में जाधव ने 25 गेंद में नाबाद 41 रन की पारी खेली और पांच ओवर भी फेंकते हुए अपना दावा पेश किया लेकिन देवधर ट्रॉफी मैच के दौरान घोषित हुई टीम में महाराष्ट्र के इस खिलाड़ी को जगह नहीं दी गई.