आईपीएल उद्घाटन की राशि शहीदों के परिवार और सैन्य बलों को

 24 Mar 2019  1356

संवाददाता/in24 न्यूज़.   

आईपीएल का उद्घाटन समारोह रद्द करने के बाद बीसीसीआई ने एक अनोखा फैसला लेकर मिसाल पेश किया है. गौरतलब है कि पुलवामा में हुए शहीद जवानों के परिवार के अलावा सैन्य बलों के लिए यह राशि देने का फैसला लिया।बीसीसीआई का काम देख रही प्रशासकों की समिति ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद भव्य उद्घाटन समारोह को रद्द करने का फैसला किया। बीसीसीआई की विज्ञप्ति के अनुसार, सर्वसम्मति से फैसला किया गया कि 11 करोड़ रुपये भारतीय सेना, सात करोड़ रुपये सीआरपीएफ को जबकि एक-एक करोड़ रुपये नौसेना और वायुसेना को दिये जायेंगे. इंडियन प्रीमियर लीग का 12वां चरण चेन्नई में गत चैम्पियन चेन्नई सुपरकिंग्स और रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के बीच मुकाबले से शुरू होगा. सीओए चेयरमैन विनोद राय ने कहा, महासंघ के तौर पर, हमें लगा कि आईपीएल का नियमित उद्घाटन समारोह नहीं कराया जाये.बल्कि हमने इस राशि को किसी अच्छे काम के लिये देने का फैसला किया जो हर किसी के दिल के करीब है. वहीं उनकी सहयोगी डायना इडुल्जी ने कहा, यह स्वागत योग्य कदम है और आंतकी हमले में जिन्होंने अपनी जान गंवायी उनके प्रति सम्मान को दर्शाता है. बीसीसीआई के इस सराहनीय कदम से क्रिकेट के प्रशंसकों ने भी स्वागत किया है.