धोनी को खेलने का फैसला खुद लेना है : शास्त्री

 09 Oct 2019  1003

संवाददाता/in24 न्यूज़  
महेंद्र सिंह धोनी की क्रिकेट से दूरी के बारे में रवि शास्त्री ने कहा है कि यदि उसे झेलना है तो वह खुद फैसला लेगा. गौरतलब है कि विश्व कप के 12वें संस्करण के बाद से ही टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एम एस धोनी टीम इंडिया से बाहर हैं. इस दौरान धोनी ने 15 दिनों की भारतीय सेना की ट्रेनिंग ली, जिसके लिए वो जम्मू कश्मीर गए थे. भारतीय सेना की ट्रेनिंग लेने के बाद भी धोनी टीम इंडिया के साथ नहीं जुड़े. मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि धोनी विश्व कप के दौरान जो चोटिल हुए थे, उनकी पीठ की चोट अभी तक सही नहीं हुई हैं जिस कारण वो टीम इंडिया से बाहर चल रहे है. पहले माना जा रहा था कि धोनी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज नें वापसी कर सकते हैं, लेकिन धोनी ने क्रिकेट में वापसी नहीं कि. फिर कहा गया कि धोनी बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में वापसी करेंगे लेकिन अब कई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि धोनी बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से भी बाहर रहेंगे. वहीं टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि वो धोनी से विश्व कप के बाद से नहीं मिले है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे में खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले रवि शास्त्री ने अपने एक इंटरव्यू में कहा,'अगर धोनी को कमबैक करना है, तो उसका फैसला उन्हें खुद करना होगा. मैं वर्ल्ड कप के बाद से उनसे नहीं मिला हूं. सबसे पहले तो उसे खेलना स्टार्ट करना होगा, फिर देखते हैं कि आगे क्या होता है. मुझे नहीं लगता कि वर्ल्ड कप के बाद से धोनी ने खेलना स्टार्ट किया है. यदि वह खेलने के लिए उत्सुक है, तो वह निश्चित रूप से चयनकर्ताओं को बताएगा.