बीसीसीआई अध्यक्ष बनकर भी सौरव गांगुली को लगेगा 7 करोड़ का झटका

 17 Oct 2019  951

संवाददाता/in24 न्यूज़।    
क्रिकेट की दुनिया में सौरव गांगुली का योगदान और अनुभव ऐसा है जिसे हर कोई समझता है. उन्हें जिस तरह से बीसीसीआई अध्यक्ष बनाया गया है उससे जहां क्रिकेट को लाभ होगा, वहीं सौरव को बाकी संसाधनों से होने वाली आय की कमाई यानि 7 करोड़ का नुक्सान झेलना पड़ेगा। गौरतलब है कि बोर्ड क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया (बीसीसीआई) का अध्यक्ष बनने पर पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली को सीधे-सीधे 7 करोड़ रुपए का फटका लगेगा. वे केवल 10 माह ही भारतीय क्रिकेट के सिरमौर रहेंगे, लेकिन इस पद से उन्हें जबर्दस्त आर्थिक नुकसान झेलना पड़ेगा. 47 वर्षीय गांगुली फिलहाल कमेंट्री भी करते हैं और व्यावसायिक विज्ञापनों से भी जुड़े हैं. इसी के चलते उन्हें बीसीसीआई अध्यक्ष बनने से काफी बड़ी रकम का नुकसान होगा. अध्यक्ष बनने के बाद गांगुली को कमेंट्री छोडऩी पड़ेगी. इतना ही नहीं अब वह कोई नए व्यापारिक करार नहीं कर सकते. वह आईसीसी इवेंट में कमेंट्री नहीं कर सकते. वे अब आईपीएल की टीम दिल्ली कैपिटल्स के सलाहकार पद पर नहीं रह सकते हैं.