टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 162 रनों पर किया ढेर

 21 Oct 2019  956

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
दक्षिण अफ्रीका को रांची टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने धराशाई कर दिया. गौरतलब है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रांची के जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 162 रनों पर ढेर कर दिया. टीम इंडिया ने पहली पारी के आधार पर 335 रनों की बढ़त मिली. दक्षिण अफ्रीका की टीम फॉलोऑन भी नहीं बचा पाई, इसके बाद भारतीय टीम ने उन्हें फिर से बल्लेबाजी के लिए उतार दिया. वहीं, फॉलोऑन मिलने के बाद दूसरी पारी में भी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही. शुरुआत में ही दक्षिण अफ्रीका ने दो विकेट गंवा दिए हैं. पहली पारी में भारत के लिए उमेश यादव ने तीन विकेट लिए. वहीं मोहम्मद शमी, शहबाज नदीम, रवींद्र जडेजा के खाते में दो-दो सफलताएं आईं.भारत ने अपनी पहली पारी नौ विकेट के नुकसान पर 497 रनों पर घोषित की थी. भारतीय टीम के लिए ओपनर रोहित शर्मा ने शानदार दोहरा शतक बनाया. इसके अलावा उपकप्तान आंंजिक्य रहाणे ने भी बेहतरीन शतक लगाया था. पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका के लिए जुबेर हमजा ने सबसे ज्यादा 62 रन बनाए. हमजा ने टेम्बा बावुमा (32) के साथ चौथे विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी की. इन दोनों ने ही अफ्रीका के लिए थोड़ी देर तक संघर्ष किया. इस साझेदारी के बाद जॉर्ज लिंडा (37) और एनरिक नोर्टजे (4) ने भी आठवें विकेट के लिए 32 रन जोड़े. यह दक्षिण अफ्रीका के लिए पहली पारी में दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी थी. इसके अलावा तीन बल्लेबाजों ने ही सिर्फ दहाई का आंकड़ा पार किया, बाकि कोई और बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका.