बांग्लादेश को पछाड़नेवाली टीम इंडिया जीत की तरफ़

 16 Nov 2019  906
संवाददाता/in24 न्यूज़.  
टीम इंडिया के सामने बांग्लादेश के क्रिकेटर कमज़ोर पड़ते जा रहे हैं और इसी वजह से जीत की ओर अग्रसर है टीम इंडिया। भारत और बांग्लादेश के बीच इंदौर में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में पहले दिन 150 पर ऑल आउट हुई बांग्लादेश टीम इंडिया को पहली पारी में ऑल आउट करने में नाकाम रही. इंदौर टेस्ट के तीसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेशी टीम एक बार फिर भारतीय गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के सामना नहीं कर पाई. भारत के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल की 248 रनों की पारी और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे की 86 रनों की पारी के दम पर भारत ने पहली पारी में 6 विकेट के दम पर 493 रन बनाकर पारी घोषित की. इसके बाद तीसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरूआत काफी खराब रही. दूसरी पारी में भी बांग्लादेश ने शुरूआत के विकेट काफी तेजी से खो दिए. पहले मैच के तीसरे दिन लंच तक बांग्लादेश ने 60 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए है. बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज सदमान इस्लाम और इमरुल क़ायस दूसरी पारी में भी 6 रन बनाकर आउट हुए. जबकि कप्तान मोमिनुल हक जिन्होंने पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों के सामने संघर्ष दिखाया था वो दूसरी पारी में 7 रन बनाकर पवेलियन चलते बने. जबकि मोहम्मद मिथुन 18 रन बनाकर आउट हुए. तीसरे दिन लंच पर जाने तक मुश्फिकुर रहीम और महमूदुल्लाह बल्लेबाजी कर रहे है.