स्टीव स्मिथ को पछाड़ कोहली बने टेस्ट के सरताज

 04 Dec 2019  882

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली लगातार नए रेकॉर्ड बनाते जा रहे हैं. अब कोहली ने स्टीव स्मिथ को पछाड़ते हुए टेस्ट के सरताज बन गए हैं. गौरतलब है कि भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में हुए डे-नाइट टेस्ट मुकाबले में शतक जड़ा था. इस शतकीय पार के दम पर भारतीय कप्तान ने कई कीर्तिमान अपने नाम किए. वहीं अब विराट कोहली अपनी इस पारी के दम पर टेस्ट में बेस्ट बन गए है. जबकि स्टीव स्मिथ जो पाकिस्तान के खिलाफ रन बनाने के लिए तरस गए थे वो उन्हें नुकसान हुआ है और वो अब दूसरे नंबर पर आ गए है. बुधवार को आईसीसी ने टेस्ट मुकाबलों के लिए बल्लेबाजी की रैंकिंग जारी की है. विराट कोहली के 928 रेटिंग अंक है और जबकि स्टीव स्थिम के उनसे पांच अंक कम 923 रेटिंग अंक है और वो दूसरे नंबर पर है. विराट कोहली ने 13 अगस्त 2018 को टेस्ट के नंबर एक बल्लेबाज का ताज गंवा दिया था. स्टीव स्मिथ जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ हुई एशेज सीरीज में धमाकेदार बल्लेबाजी की थी वो पाकिस्तान के खिलाफ फ्लॉप साबित हुए. स्टीव स्मिथ पाकिस्तान के खिलाफ हुए दो टेस्ट मैचों की सीरीज में मात्र 40 रन ही बना पाए.