बीसीसीआई के किसी भी कॉन्ट्रैक्ट में धोनी का नाम नहीं

 16 Jan 2020  867

संवाददाता/in24 न्यूज़।  
क्रिकेट की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने के बावजूद बीसीसीआई ने महेंद्र सिंह धोनी का नाम किसी भी कॉन्ट्रैक्ट में नहीं रखा है. बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के साथ करार की अपनी लिस्ट जारी की है. इसमें टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम किसी भी कॉन्ट्रैक्ट में नहीं रखा गया है. बीसीसीआई ने 2019-20 के लिए ये कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी किया है. इसके बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि धोनी जल्द ही संन्यास ले सकते हैं.इससे पहले धोनी को सलाना करार के साथ ग्रुप ए में रखा गया था, लेकिन अब उनका नाम किसी भी कैटेगरी में शामिल नहीं है. जबकि कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में पांच नए खिलाड़ियों नवदीप सैनी, मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर और दीपक चाहर का नाम शामिल किया गया है. बीसीसीआई ने जो कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी किया है उसमें धोनी को छोड़कर करीब 30 खिलाड़ियों के नाम हैं. ये वो खिलाड़ी हैं जो टीम इंडिया के लिए अलग-अलग फॉर्मेट में खेलते हैं. बीसीसीआई ने चार ग्रेड A+, ग्रेड A, ग्रेड B, और ग्रेड C में खिलाड़ियों को बांटा है. ये कॉन्ट्रैक्ट अक्टूबर 2019 से लेकर सितम्बर 2020 तक लागू रहेगा. उसके बाद बीसीसीआई फिर ने नए करार का ऐलान करेगी. इस तरह ग्रेड के आधार पर खिलाड़ियों का वेतन भी बढ़ते से घटते क्रम में होगा. ग्रेड A+ के खिलाड़ियों को 7 करोड़, ग्रेड A के खिलाड़ियों को 5 करोड़, ग्रेड B के खिलाड़ियों को 3 करोड़ और ग्रेड सी के खिलाड़ियों को 1 करोड़ रुपए सलाना मिलेंगे. ग्रेड A+ में तीन खिलाड़ी शामिल हैं. भारतीय कप्तान विराट कोहली, उपकप्तान रोहित शर्मा और तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह. वहीं ग्रेड A में रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, चेतेश्वर पुजारा, आजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, शिखर धवन, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, कुलदीप यादव और रिषभ पंत शामिल हैं. ग्रेड B में रिद्धीमान साहा, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, हार्दिक पंड्या और मयंक अग्रवाल है. जबकि ग्रेड C में केदार जाधव, नवदीप सैनी, दीपक चाहर. मनीष पांडे, हनुमा विहारी, शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर और वाशिंगटन सुंदर शामिल हैं. बता दें कि धोनी काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं. उन्होंने अपना आखिरी मैच वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में न्यू जीलैंड के ख़िलाफ़ खेला था. सेमीफाइनल मुक़ाबले में मिली हार के बाद टीम इंडिया वर्ल्ड कप से बाहर हो गई थी. इसके बाद से ही धोनी के संन्यास की अटकलें लगाई जा रही थी.