कोहली के फैसले से टीम इंडिया हैरान

 14 Feb 2020  754

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
विराट कोहलो बेशक एक बेहतरीन कैप्टन हैं, मगर उनके चंद फैसलों ने टीम इंडिया को हैरानी में डाल दिया है. भारतीट क्रिकेट टीम अभी न्यूजीलैंड दौरे पर हैं. विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया ने पहले टी20 सीरीज में 5-0 से जीत दर्ज की जबकि उसके बाद टीम को वनडे सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा है. दोनों देशों के बीच अब दो टेस्ट मैचों की सीरीज होनी है. हालांकि इस दौरे पर जिस बात की चर्चा सबसे ज्यादा रही वो विराट कोहली के फैसले थे जिसने सभी को हैरान किया फिर चाहे वो सलामी बल्लेबाज केएल राहुल से नंबर पांच पर बल्लेबाजी करना का फैसला हो या फिर वनडे सीरीज में 0-1 से पिछ़डने के बाद भी मोहम्मद शमी को आराम देना हो. विराट कोहली के ये फैसले कितने सही रहे और इन फैसलों से टीम इंडिया को कितनी मुश्किल आई इस पर सबसे अपने अपने तर्क हो सकते हैं लेकिन एक बात साफ है कि विराट कोहली के यह फैसले किसी के भी समझ से परे रहे. भारत और न्यूजीलैंड के बीच अभी तीन दिनों का एक अभ्यास मैच खेला जा रहा है. जिसमें आपसी सहमती से मेहमान टीम को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया गया. इस मैच में टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल ने की, एक बार फिर विराट का यह फैसला किसी को समझ में नहीं आया. दरअसल, सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को टी20 सीरीज में चोट लगी थी जिसके बाद वो न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे. ऐसे में सभी के मन में सवाल था कि आखिर टेस्ट मुकाबलों में मयंक अग्रवाल के साथ पारी की शुरूआत कौन करेगा. कयास लगाए जा रहे हैं कि पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल में से एक मयंक अग्रवाल के साथ भारतीय पारी की शुरुआत करेगा.