कोरोना पीड़ितों के लिए रहाणे ने दिए दस लाख

 29 Mar 2020  771

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना से सरकार की लड़ाई में समाज के विविध क्षेत्र के लोग प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री राहत कोष में स्वैछिक अनुदान दे रहे हैं. इसी कड़ी में टीम इंडिया के खिलाड़ी और भारतीय टेस्‍ट टीम के उप कप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे ने महाराष्‍ट्र मुख्‍यमंत्री राहत कोष में 10 लाख रुपए दान किए हैं। इस तरह रहाणे भी उन खिलाड़‍ियों की लिस्‍ट में शामिल हो गए हैं, जिन्‍होंने इस महामारी से लड़ाई के लिए अपना योगदान दिया है। महान बल्‍लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 50 लाख जबकि सुरेश रैना ने 52 लाख रुपए दान किए हैं। बता दें कि कोरोनावायरस से सबसे ज्‍यादा प्रभावित महाराष्‍ट्र राज्‍य है। यहां सबसे ज्‍यादा कोरोनावायरस के मामले सामने आएं हैं। एक दिन पहले ही बीसीसीआई ने कोरोना के खिलाफ जंग के लिए अपना खजाना खोलते हुए शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गठित केयर्स फंड में 51 करोड़ रुपये दान करने का ऐलान किया था। बीसीसीआई ने शनिवार को इसका ऐलान प्रेस रिलीज जारी करके किया था।