टीम इंडिया के साथ विराट कोहली ने की विशाखापट्टनम गैस हादसे के लिए प्रार्थना

 07 May 2020  823

संवाददाता/in24 न्यूज़.
विशाखापट्टनम में गैस लीक होने से करीब दस लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी तो भारी संख्या में लोग घायल भी हुए. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली समेत कई खिलाड़ियों ने विशाखापट्टनम में हुए गैस रिसाव से प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है. विशाखापट्टनम में सुबह 2:30 बजे हुई इस त्रासदी ने अब तक नौ लोगों की जान ले ली है और एक हजार से अधिक बीमार हैं. इस जहरीली गैस के रिसाव की वजह से फैक्ट्री के 3 किलोमीटर के आसपास बसे गांव प्रभावित हुए हैं. इस त्रासदी को दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद बताते हुए, कोहली, युवराज सिंह, रवींद्र जडेजा और शटलर पीवी सिंधु ने उन लोगों के खिलाफ चिंता व्यक्त की है जिन्होंने अपनी जान गंवाई है. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने विशाखापट्टनम गैस हादसे को लेकर ट्वीट किया कि उन लोगों के साथ मेरी दुआएं हैं जिन्होंने विजाग गैस लीक हादसे में अपनों को खोया है. मैं सबके लिए प्रार्थना करता हूं जो अस्पताल में हैं. भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने लिखा कि विशाखापट्टनम गैस रिसाव की घटना शुनकर हैरान हूं, जिन लोगों ने जान गंवाई है उनके लिए मुझे दुख है. उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी संवेदना. सभी मिलकर विशाखापत्तनम की भलाई की प्रार्थना करते हैं. बता दें कि इस गैस रिसाव के कारण के कारण जिन लोगों की मौत हुई हैं उन लोगों को राज्य सरकार एक-एक करोड़ रुपये का मुआवजा देगी जबकि पीड़ितों को 10-10 लाख रुपये और डिस्चार्ज किए जा चुके लोगों को एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि मिलेगी. इस गैस रिसाव के कारण 300 से अधिक लोगों की गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं.