लॉकडाउन में शार्दुल ठाकुर की ट्रेनिंग से भड़का बोर्ड

 24 May 2020  710

संवाददाता/in24 न्यूज़.
लॉकडाउन के दौरान  कई कामों को करने से मना किया गया है. बावजूद कुछ लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं. कोरोना वायरस की महामारी के कारण ही क्रिकेट टूर्नामेंट स्थगित है और आईपीएल 2020 को भी स्थगित कर दिया गया है. वहीं इस दौरान भारतीय क्रिकेटर्स अपने घरों में बंद हैं. ऐसे में खिलाड़ी आउटडोर ट्रेनिंग नहीं कर पाए थे लेकिन बीते दिनों ही सरकार ने लॉक डाउन के नियमों में कुछ छूट दी थी जिसमें बाद उम्मीद लगाई गई कि खिलाड़ी आउटडोर ट्रेनिंग शुरू कर पाएंगे. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने ट्रेनिंग शुरू कर दी है और वो ऐसा करने वाले पहले भारत के क्रिकेटर बन गए. बता दें, गृह मंत्रालय ने 31 मई तक लॉकडाउन के चौथे चरण के लिए प्रतिबंधों में ढील देने के बाद, महाराष्ट्र सरकार ने दर्शकों के बिना ग्रीन और ऑरेंज जोन में व्यक्तिगत प्रशिक्षण के लिए स्टेडियम खोलने की अनुमति दी, जिसके बाद पालघर डहाणू तालुका स्पोर्ट्स एसोसिएशन (पीडीटीएसए) ने शनिवार को नेट शुरू किया और इसमें शार्दुल ठाकुर नजर आए. शार्दुल ठाकुर, जिन्होंने एक टेस्ट, 11 एकदिवसीय और 15 टी20 में भाग लिया है, कुछ घरेलू खिलाड़ियों के साथ पालघर जिले के बोईसर में एक स्थानीय मैदान पर आए और इस दौरान उनके साथ विशेष रूप से मुंबई रणजी विकेटकीपर-बल्लेबाज हार्दिक तामोर भी थे. शार्दुल ठाकुर के अनुसार हमने आज अभ्यास किया. यह अच्छा था और निश्चित रूप से दो महीने के बाद अभ्यास करना पसंद था. मुंबई में क्रिकेटर्स ने सख्त सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया, प्रत्येक गेंदबाज को कीटाणुरहित गेंदों का अपना सेट मिला था. पीडीटीएसए के एक अधिकारी ने कहा कि सभी सुरक्षा उपायों का पालन किया गया. सभी गेंदबाजों को अपनी गेंदें मिलीं जो कीटाणुरहित थीं और अभ्यास के लिए आए खिलाड़ियों के तापमान को भी जांचा गया. हालांकि, शार्दुल ठाकुर महाराष्ट्र से आते हैं और महाराष्ट्र के कई इलाके रेड जोन में है, जिसमें मुंबई भी शामिल है. ऐसे में बीसीसीआई के अधिकारियों को उनकी यह हरकत पसंद नहीं आई.