भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अक्टूबर में होंगे क्रिकेट मैच

 29 May 2020  709

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना और लॉकडाउन से परेशान दुनिया में क्रिकेट प्रेमियों के लिए राहत की खबर आई है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत के साथ खेली जाने वाली टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज का शेड्यूल जारी कर दिया है। मतलब एक बार फिर क्रिकेट फैन्स को भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें मैदान पर आमने-सामने नजर आएंगी। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने अटकलों का दौर खत्म करते हुए गुरूवार को पुष्टि की कि भारतीय टीम 4 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सरीज के लिए इस साल अक्टूबर में उसके देश का दौरा करेगी। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने अपना गर्मियों का कार्यक्रम घोषित किया जो 9 अगस्त से जिम्बाब्वे के दौरे के साथ शुरू होगा। गाबा, ब्रिस्बेन में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (11 अक्टूबर), मनुका ओवल में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (14 अक्टूबर), एडिलेड ओवल में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (17 अक्टूबर) को खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमों को टी-20 विश्व कप में हिस्सा लेना है। इस विश्व कप की तैयारी में सभी टीमें पिछले काफी लंबे वक्त से लगी हुई हैं। टी-20 वर्ल्ड कप के समाप्त होने के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी। भारतीय टीम विदेश में अपना पहला डे-नाइट टेस्ट 11 दिसंबर को एडिलेड में खेलेगी। भारतीय टीम को विदेशी जमीन पर डे-नाइट टेस्ट खेलते देखने को लेकर फैन्स काफी उत्साहित हैं। भारतीय टीम ने अपना पहला डे-नाइट टेस्ट बांग्लादेश के खिलाफ 22 नवंबर 2019 को कोलकाता में खेला था।