जाति पर कमेंट करना पड़ा युवराज सिंह को भारी, एफआईआर दर्ज

 05 Jun 2020  741

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
इस देश में कोई कितना भी बड़ा बन जाए मगर सच यही है कि वह अपनी आदतों पर नियंत्रण नहीं करता तो परेशानी सामने आ ही जाती है. हाल में सोशल मीडिया पर लाइव चैट के दौरान जातिवादी टिप्पणी करने के मामले में पूर्व भारतीय हरफनमौला क्रिकेटर युवराज सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है। इसके बाद युवराज सिंह को टीम इंडिया के युवा लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के टिकटॉक वीडियो पर कॉमेंट करना भारी पड़ता दिख रहा है। युवराज ने चहल के वीडियो पर कॉमेंट करते हुए एक जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया था, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर उनके प्रति काफी नाराजगी देखी जा रही थी। अब हरियाणा के हिसार जिले के एक दलित अधिकार कार्यकर्ता और वकील रजत कल्सन ने इस पूर्व ऑलराउंडर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। गौरतलब है कि इस समय कोरोनावायरस के कारण क्रिकेट नहीं हो रहा है और इसी कारण तमाम खिलाड़ी इंस्टाग्राम पर सक्रिय हैं। ऐसे में रोहित शर्मा और युवराज सिंह के बीच काफी दिनों पहले एक इंस्टाग्राम लाइव चैट सेशन हुआ था। इस सेशन के दौरान रोहित और युवराज ने क्रिकेट, कोरोना वायरस, निजी जिंदगी और भारतीय क्रिकेटरों को लेकर बहुत सारी बातें शेयर की थीं। इनके लाइव इंस्टाग्राम चैट के दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ी कुलदीप यादव और युजवेंद्र सिंह कमेंट कर रहे थे। इन कमेंट्स को देखकर युवराज सिंह ने रोहित शर्मा के साथ हंसी-मजाक में एक जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल कर दिया। युवराज ने इस दौरान युजवेंद्र चहल का मजाक उड़ाते हुए एक जातिसूचक शब्द कहा। युवराज और रोहित इस बातचीत में चहल के टिकटॉक वीडियो का मजाक बना रहे थे। एक जून की रात से सोशल मीडिया पर युवराज सिंह को लेकर एक हैशटैग ट्रेंड हो रहा है। इस हैशटैग को चलाकर युवराज सिंह से माफी मांगने की बात की जा रही है। दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ एक इंस्टाग्राम लाइव चैट सेशन के दौरान युवराज सिंह ने एक जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल कर दिया था। युवी का वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और साथ ही टि्वटर पर #युवराज_सिंह_माफी_मांगो ट्रेंड कर रहा है। बता दें कि पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह का इंटरनेशनल क्रिकेट काफी शानदार रहा। 18 साल की उम्र में अपना क्रिकेट करियर शुरू करने वाले युवी 2007 टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड की जीत के हीरो रहे थे। युवराज का नाम भारत के महान ऑलराउंडर्स की लिस्ट में शुमार है। अपने दमदार खेल के साख-साथ युवराज सिंह अपने हंसी-मजाक के लिए भी काफी मशहूर रहे हैं। 17 साल देश के लिए खेलने के बाद युवराज सिंह ने पिछले साल जून में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था।