यूएई क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई के सामने रखा आईपीएल की मेजबानी का प्रस्ताव

 07 Jun 2020  702

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना महामारी के बीच आईपीएल का आयोजन होगा या नहीं इस पर संशय बना हुआ है. मगर यूएई क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई के समक्ष मेजबानी का प्रस्ताव रखा है. बीसीसीआई ने शनिवार को ही इस बात की पुष्टि की कि बोर्ड आईपीएल के 13वें सीजन की मेजबानी भारत और भारत के बाहर करने के मुद्दे पर 3-2 में बंटा हुआ है। इसी बीच अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि उसने बीसीसीआई के सामने आईपीएल की मेजबानी का प्रस्ताव रखा है। अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के महासचिव मुबाशिर उस्मानी ने गल्फ न्यूज से कहा कि हमने कई सीरीजों की एक तटस्थ आयोजन स्थल के रूप में मेजबानी की है। हमारी सुविधाएं सभी तरह के क्रिकेट की मेजबानी के लिए इसे उपयुक्त बताती हैं. उन्होंने कहा कि हम आगे आकर भारत और इंग्लैंड को अपने यहां खेलने का प्रस्ताव देते हैं। पहले भी ईसीबी ने यूएई में आईपीएल मैचों की मेजबानी की है। हमने इंग्लैंड टीम के कई मैचों की मेजबानी की है। अगर कोई भी बोर्ड हमारा प्रस्ताव मंजूर करता है तो हम उनके मैचों की मेजबानी कर खुश होंगे।" बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि आईपीएल के आयोजन को लेकर आम सोच यह है कि लीग भारत में ही हो। लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो चाहते हैं कि परिस्थिति की मांग को देखते हुए अगर जरूरत पड़ती है तो लीग को भारत के बाहर भी ले जाया जा सकता है। अधिकारी के अनुसार यह निर्णय लेने वालों का 3-2 से विभाजित होने का मामला है।