धोनी की वजह से ही विराट यहां तक पहुंचे : गंभीर

 22 Jun 2020  686

संवाददाता/in24 न्यूज़।
भारतीय क्रिकेट टीम में बतौर कप्तान आज विराट कोहली का जिस तरह पूरी दुनिया में परचम लहरा रहा है उसके पीछे पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का बहुत बड़ा हाथ रहा है. ऐसा मानना है भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का. गंभीर के अनुसार साल 2014 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले पूर्व कप्तान धोनी को ही विराट कोहली के उच्चतम स्तर पर पहुंचने का श्रेय दिया जाना चाहिए. गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट के बाद धोनी ने टेस्ट कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था जिसके बाद टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में आई थी. टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण के साथ एक टीवी शो में क्रिकेट कनेक्टेड पर बात करते हुए गौतम गंभीर ने विराट कोहली के लिए कहा कि 2014 में जिस तरह की सीरीज थी, मैं उस दौरे पर मौजूद था. इस तरह की सीरीज के बाद बहुत करियर खत्म हो जाते हैं, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी को काफी श्रेय जाना चाहिए. हालांकि उन्होंने विराट कोहली को आजादी दी. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के दौरे से पहले भारतीय टीम धोनी की अगुवाई में इंग्लैंड के दौरे पर गई थी. इंग्लैंड का यह दौरा विराट कोहली के लिए किसी बुरे सपने की तरह था. इस दौरे पर विराट कोहली के बल्ले से पांच टेस्ट मैच में 13.40 की औसत से मात्र 134 रन आए थे. लेकिन इसके बाद भी विराट कोहली को टीम से बाहर नहीं किया गया और धोनी ने उन पर विश्वास दिखाया. इंग्लैंड दौरे के बाद साल 2014 के अंत में ही टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था जहां विराट कोहली ने धमाकेदार प्रदर्शन कर खुद को साबित किया था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में उन्होंने चार मैचों में 692 रन बनाए थे और इस दौरान उनके बल्ले से चार शतक भी आए थे. इस सीरीज में वो स्टीव स्मिथ के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज थे.