डे-नाइट टेस्ट हर सीरीज में हो : गांगुली

 08 Jul 2020  663

संवाददाता/in24 न्यूज़.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने हर एक सीरीज में डे नाइट पिंक टेस्ट कराए जाने का समर्थन किया है। गांगुली ऐसा इसलिए मानते हैं, क्योंकि ज्यादा से ज्यादा दर्शक स्टेडियम में बैठकर मैच देख सकते हैं। गांगुली ने पिछले साल भारत और बांग्लादेश के बीच पिंक टेस्ट आयोजित कराया था। मेजबान भारत और बांग्लादेश के बीच डे-नाइट टेस्ट मैच ईडन गार्डन्स में दर्शकों को खींचने में कामयाब रहा था। इस मैच को देखने के लिए रिकॉर्ड दर्शक पहुंचे थे। गांगुली ने ओपनर मयंक अग्रवाल के साथ चैट शो में बात करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि डे-नाइट टेस्ट, एक सीरीज में एक मैच महत्वपूर्ण है, क्योंकि क्रिकेट को सभी की जरूरत है। हमने कोलकाता में गुलाबी गेंद का टेस्ट खेला और मुझे नहीं लगता कि यह सामान्य भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच था। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के पूर्व अध्यक्ष गांगुली ने कहा कि मुझे उम्मीद थी कि मैच पांच दिनों तक चलेगा, केवल तीन दिनों में हम तीन लाख 50 हजार लोगों को मैदान में लाने में सफल रहे। गांगुली की राय से बीसीसीआई का क्या रुख होता है यह देखना होगा. ग़ौरतलब है कि आज सौरव गांगुली का जन्मदिन है. सौरव गांगुली का जन्म आठ जुलाई 1972 को हुआ था. गांगुली भारत के सबसे सफलतम कप्तानों में से एक हैं, इसमें किसी को कोई शक नहीं होगा. सौरव गांगुली के कप्तान रहते ही टीम इंडिया ने विदेशी सरजमीं पर जीतने की शुरूआत की थी. गांगुली दादा के नाम से भी पुकारे और जाने जाते हैं.