टेलिकॉम सेक्टर में हलचल, रिलायंस अब देगा फ्री स्मार्टफोन।

 21 Jul 2017  2886
 Read Telecom Sector news, Technology News in Hindiअब ग्राहको को  रिलायंस की और से एक और तोहफा।एक बार फिर से टेलिकॉम सेक्टर में हलचल मची।रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने समूह की 40वीं सालाना आम महासभा में एक बार फिर से टेलिकॉम सेक्टर में हलचल मचाते हुए जियोफोन लॉन्च किया। अंबानी ने सभी को चौंकाते हुए ऐलान किया कि यह जियोफोन यूजर्स को फ्री में मिलेगा। कंपनी ने इसे 'इंडिया का इंटेलीजेंट स्मार्टफोन' नाम दिया है, फोन में 2.4 इंच QVGA डिस्प्ले, एफएम रेडियो, टॉर्च लाइट ,एसडी कार्ड स्लॉट और फोर-वे नेविगेशन सिस्टम है। यह फोन मुफ्त में मिलेगा। हालांकि, इसके लिए यूजर को 1500 रुपए का सिक्योरिटी डिपोजिट देना होगा, जो 36 महीने बाद रिफंडेबल होगा। अंबानी ने कहा कि फ्री की चीज के मिसयूज का खतरा बढ़ जाता है, इसलिए सिक्यॉरिटी डिपॉजिट का फैसला लिया गया है। Jio फोन की बीटा टेस्टिंग 15
अगस्त और प्री-बुकिंग 24 अगस्त से शुरू होगी। फोन 'पहले आओ-पहले पाओ' के आधार पर मिलेगा। कंपनी हर हफ्ते 50 लाख फोन बिक्री के लिए स्टोर्स में भेजेगी। सिक्योर मोबाइल पेमेंट के लिए यह फोन NFC को भी सपोर्ट करेगा। यह फीचर 'एप्पल पे' और 'सैमसंग पे' की तरह काम करेगा। यूजर्स अपने बैंक अकाउंट, जन धन अकाउंट, यूपीआई अकाउंट और डेबिट/क्रेडिट कार्ड लिंक कर पाएंगे। अंबानी ने कहा कि आसान शब्दों में कहें तो बीते 40 सालों में आपका पैसा लगभग हर ढाई साल में दोगुना हुआ है।
फीचर्स  - अल्फा न्यूमेरिक कीपैड - एफएम रेडियो - टॉर्च लाइट - हेडफोन जैक - एसडी कार्ड स्लॉट - फोर-वे नेविगेशन सिस्टम - फोन कॉन्टेक्ट - कॉल हिस्ट्री - जियो ऐप्स
   सब से अच्छी फीचर इस मोबाइल की यह है इमरजेंसी मैसेज  5 नंबर बटन दबाने पर फोन 'डिस्ट्रेस मैसेज' भेजेगा।लोकेशन के साथ इमरजेंसी मैसेज रजिस्टर्ड कॉन्टेक्ट्स तक पहुंच जाएगा । इसमें फ्री वॉयस कॉल, एसएमएस और डेटा दिया जाएगा। इसके अलावा 153 रुपए का पैक भी पेश किया गया है। इसमें एक महीने के लिए अनलिमिटेड डाटा, वॉयस और एसएमएस दिए जाएंगे।  अगर यूजर हर महीने 153 रुपए का रीचार्ज करवाता है, तो साल में 12 रीचार्ज का खर्च 1836 रुपए होगा। साथ ही 1500 रुपए सिक्योरिटी डिपॉजिट के साथ यह खर्च 3336 रुपए होगा। मुकेश अंबानी ने इस मौके पर अपने पिता धीरूभाई अंबानी को भी याद किया। एजीएम में धीरूभाई अंबानी की जिंदगी के कुछ शानदारी  लम्हों को दिखाते हुए एक शॉर्ट फिल्म भी चलाई गई। Read Technology News in Hindi.