चांद से बरसेगी अस्थियां !

 02 Jan 2017  2952
ब्यूरो रिपोर्ट / in24 न्यूज़
 
यदि आपकी इच्छा है कि मरने के बाद आपकी राख को चांद पर प्रवाहित किया जाये तो आपका ये सपना जरूर अब पूरा हो सकता है लेकिन इसके लिए आपको मोटी रकम खर्च करनी पड़ेगी।  एक इंडो अमेरिकन प्राइवेट कंपनी एक ऐसा स्पेसक्राफ्ट लांच करने की तैयारी कर रही है जिससे इंसान की चिता की राख यानि उसकी एक किलो ग्राम तक की अस्थियां चांद पर ले जाया जा सकेगा इसके लिए आपको कीमत चुकानी पड़ेगी तकरीबन 20 करोड़ के आसपास।  चांद पर राख दफनाने की भारी मांग न्यूयार्क पोस्ट के अनुसार, मून एक्सप्रेस चांद तक कमर्शियल कार्गो शुरू कर रहा है जिससे इंसान की राख को भी वहां दफनाने के लिए ले जाया जा सकेगा। एक किलो राख को चांद पर ले जाने के लिए मून एक्सप्रेस लगभग 20 करोड़ रुपए लेगी। पोस्ट के अनुसार, अमेरिका में इस तरह की सेवा की मांग बहुत है। एक इंसान के दाह संस्कार के बाद लगभग 2-3 किलो राख बनती है। जिसके लिए लगभग 35 करोड़ से 55 करोड़ तक रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं।
 
 
मून एक्सप्रेस का सुनहरा भविष्य इस बारे में कपंनी के को-फाउंडर नवीन जैन ने बताया कि उनके पास ग्राहकों की पहले से लंबी लिस्ट है। उन्होंने कहा कि अब तक जितने भी स्पेस मिशन हुए हैं वो सब सरकारी हैं लेकिन यह पहला प्राइवेट स्पेस मिशन होगा। नवीन जैन ने इस बिजनेस के भविष्य के बारे में बताते हुए कहा, 'मून एक्सप्रेस के लिए बहुत ज्यादा संभावनाएं हैं। इंसानों की अगर जिंदगी को बचाए रखना है तो स्पेस में जाना ही एकमात्र रास्ता है इसलिए आगे इस क्षेत्र में बहुत कुछ किया जा सकता है। चांद से हम बहुमूल्य सामान, धातु और पत्थर भी धरती पर ला सकते हैं। इन तीनों ने सपने को बनाया सच इस कंपनी को नवीन जैन ने 2010 में बॉब रिचर्ड्स और बार्ने पेल के साथ शुरू किया था। बॉब खुद आंतरिक्ष के ज्ञाता है जबकि नवीन जैन उद्योगपति होने के साथ साथ आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और स्पेस टेक्नोलॉजी में भी गुरु हैं। तीसरे को-फाउंडर बार्ने पेल ने इस तरह के इनोवेटिव कमर्शियल स्पेसक्राफ्ट शुरू करने की योजना को मूर्तरूप देने में बड़ी भूमिका निभाई है।  ऐसे में यह चर्चा अब जोरों से शुरू है कि अब तक इंसान को मरने के बाद उसकी चिता की राख यानि उसकी अस्थियों को गंगा में प्रवाहित किया जाता था लेकिन अब इंसान चाहेगा तो मरने के बाद उसकी अस्थियों को चांद पर प्रवाहित किया जा सकेगा। Read Technology News in Hindi.