ग्रेनेड हमला से पाकिस्तान में 16 हुए ज़ख़्मी

 31 Jan 2022  427

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आतंक को बढ़ावा देने वाला पाकिस्तान आज खुद उसकी आग में झुलसने को मजबूर है। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में रविवार को एक ग्रेनेड हमले में दो पुलिसकर्मियों समेत कम से कम 16 लोग घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक सूबे के जाफराबाद जिले के एक बाजार में एक अज्ञात बदमाश ने ग्रेनेड फेंका और 16 लोगों को घायल कर दिया। हमले के बाद पुलिस, सुरक्षा बल और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को जिले के नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने अस्पताल सूत्रों के हवाले से कहा कि घायलों में कम से कम पांच की हालत गंभीर है। पुलिस और सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। अभी तक किसी भी समूह या व्यक्ति ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। बता दें कि पाकिस्तान ने हमेशा से ही आतंकवादियों को पनाह देने का काम किया है।