हिजाब को लेकर किस देश में कैसा है कानून? आइये जानें

 14 Feb 2022  475
संवाददाता/ in24 न्यूज़
 
कर्नाटक (karnataka) से शुरू हुआ हिजाब विवाद (hijab row) अब देश भर में फ़ैल गया है. कहीं हिजाब के समर्थन में तो कहीं हिजाब के खिलाफ रैली या मोर्चे का आयोजन किया जा रहा है. बता दें कि हिजाब को लेकर जारी विवाद केवल भारत में ही नहीं शुरू है, इसे लेकर कई देशों में पहले से ही विवाद हो चुके हैं. कई देशों में तो हिजाब को लेकर नियम कानून भी बनाए गए हैं. हिजाब को लेकर किन देशों में क्या कानून है आइये जानते हैं...
फ्रांस

फ्रांस पहला ऐसा यूरोपीय देश है जहां सार्वजनिक स्थानों पर हिजाब पहनने पर पाबंदी लगाी गयी है। अप्रैल 2011 में पास किये गए कानून के बाद से चेहरे को पूरी तरह से ढकने या फिर इस्लामिक परिधान के इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक लगा दी गयी है इसका उल्लंघन करने पर 150 यूरो जुर्माने का प्रावधान है जबकि किसी महिला को हिजाब के लिए मजबूर करने पर 30 हजार यूरो के जुर्माने का नियम बनाया गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक फ्रांस में करीब 50 लाख मुस्लिम महिलाएं है।

बेल्जियम

जुलाई 2011 में बेल्जियम में भी हिजाब पर पूरी तरह से रोक लगा दिया गया था। यहां के क़ानून के अनुसार ऐसा कोई भी पहनावा जो उस व्यक्ति की पहचान जाहिर नहीं होने देगा उस पर रोक लगाई जाती है। किसी भी सार्वजनिक स्थानों पर ऐसे पहनावे पर दंड होगा और नियम का पालन ना करने पर सजा भी हो सकती है।

नीदरलैंड

नीदरलैंड में भी नकाब पर पूरी तरह से बैन लगाया गया है। स्कूल, अस्पताल सहित सभी सार्वजनिक स्थानों पर बुर्का पहनने पर रोक लगी हुई है. नियम का पालन न करने पर दंड का भी प्रावधान किया गया है। इस देश में लंबी मांग के बाद जून 2018 में इस कानून को संसद से पास किया गया था।

इटली

इटली एक ऐसा देश है जहां कुछ शहरों में हिजाब पर रोक है जबकि कुछ शहरों में इसे पहनने की आजादी मिली हुई है। दिसंबर 2015 में हिजाब पर बैन की मांग उठी और जनवरी 2016 में इसे अमल में लाया गया। फिलहाल के लिए हिजाब पर प्रतिबंध का नियम पूरे देश में लागू नहीं हुआ है।

ऑस्ट्रिया

ऑस्ट्रिया भी उन देशों की लिस्ट में शामिल है जहां हिजाब पर बैन लगा हुआ है। अक्टूबर 2017 में एक कानून के तहत स्कूलों और अदालतों जैसे सार्वजनिक स्थानों पर पूरा चेहरा ढकने पर रोक लगा दी गयी है। इसलिए ऑस्ट्रिया में इस्लामिक पहनावे पर रोक लगी हुई है।

जर्मनी

दिसंबर 2016 में जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने एक आदेश में कहा था कि जहां तक कानूनी रूप से संभव हो पूरा चेहरा ढकने पर रोक लगा दी जाए हालांकि अभी तक पूरा चेहरा ढकने को लेकर कोई कानून नहीं पास किया गया है लेकिन ड्राइविंग के दौरान चेहरा ढकने पर मनाही है। इसके साथ ही चेहरा ढकने वाली महिलाओं को जरूरत पड़ने पर चेहरा दिखाना होगा।

इन देशो के अलावा अन्य देश भी हैं जहां हिजाब पर प्रतिबंध लगाया गया है, ऐसे देश निम्न हैं...

नार्वे

रुस

बल्गेरिया

स्विट्जरलैंड

डेनमार्क

तुर्की

ब्रिटेन

स्पेन