इमरान खान की करारी हार, गई प्रधानमंत्री की कुर्सी

 10 Apr 2022  443

संवाददाता/in24 न्यूज़.
पाकिस्तान में आखिरकार इमरान खान को अपनी प्रधानमंत्री की कुर्सी से हाथ धोना ही पड़ा. बता दें कि अविश्वास प्रस्ताव में इमरान खान की पार्टी को हार का सामना करना पड़ा, जबकि विपक्ष को 172 वोट मिले. उम्मीद जताई जा रही है कि शहबाज़ शरीफ पाकिस्तान  के अगले  प्रधानमंत्री बन सकते हैं. इस्लामाबाद हाईकोर्ट में इमरान खान के खिलाफ याचिका दायर की गई है. इमरान के अलावा फवाद चौधरी और शाह महमूद के खिलाफ भी याचिका दायर की गई है. याचिका पर 11 अप्रैल को हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. वहीं इमरान खान के देश छोड़ने पर रोक लगा दी गई है. पाकिस्तान के पूर्व सूचना मंत्री ने कहा है कि पाकिस्तान के लिए आज का दिन दुखद रहा. उन्होंने कहा कि लुटेरों की घर वापसी हो गई है. फवाद चौधरी ने कहा कि अभी हाल ही में प्रधानमंत्री इमरान खान को प्रधानमंत्री आवास से विदा किया गया है. वे शालीनता से वहां से चले गए हैं. एक पाकिस्तानी होने पर गर्व महसूस कर रहा हूं और उनके जैसा नेता पाकर धन्य हूं. पाकिस्तान खान - इमरान खान. गौरतलब है कि अल्पमत में आने के बावजूद इमरान खान ने इस्तीफ़ा देने से साफ़ इंकार कर दिया था, मगर अंततः उनकी पार्टी कॉल हार का मुंह देखना पड़ा.