लौट के ट्रंप ट्विटर पर आए

 20 Nov 2022  411

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कभी ट्विटर पर बैन किये गए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का ट्विटर अकाउंट रिस्टोर हो गया है और वे  हैं। ट्विटर (Twitter) के नए बॉस एलन मस्क के ऐलान के बाद ट्रंप की 22 महीने बाद ट्विटर पर वापसी हो गई है। इससे पहले एलन मस्क ने बाकायदा ट्वीट कर यूजर्स को जानकारी दी कि जैसा कि लोगों की इच्छा है कि ट्रंप का ट्विटर अकाउंट रिस्टोर किया जाए तो ऐसा ही होगा। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर पर एक पोल के जरिए लोगों से पूछा था कि क्या डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट रिस्टोर किया जाए? एलन मस्क ने रविवार सुबह ट्वीट कर लोगों को जानकारी दी कि डोनाल्ड ट्रम्प को ट्विटर पर वापस आने की अनुमति दी जाएगी। मस्क के ऐलान के तुरंत बाद ही ट्रंप का ट्विटर अकाउंट रिस्टोर हो गया। ट्रंप अब ट्विटर पर दिखने लगे हैं। मस्क ने इसके पीछे हालिया किए अपने एक पोल का उल्लेख भी किया। उन्होंने कहा कि 15 मिलियन लोगों की इच्छा है तो ऐसा ही होगा। मस्क ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति के खाते के बारे में ट्वीट किया कि लोगों ने बात की है। ट्रंप को बहाल किया जाएगा। ट्रंप का अकाउंट रिस्टोर होते ही उनके फॉलोअर तेजी से बढ़ रहे हैं। जब उनका अकाउंट रिस्टोर किया गया, तब ट्रंप के 2.3 लाख फॉलोअर थे, लेकिन कुछ ही मिनटों में उनके फॉलोअर बढ़कर 8 लाख से ज्यादा हो गए। बता दें कि ट्विटर के नए बॉस एलन मस्क के आने के बाद इनके कर्मचरियों में से बड़े पैमाने पर छंटनी की गई थी।