पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के ख़िलाफ़ तय होंगे आरोप

 01 Feb 2023  496

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इस्लामाबाद की एक सत्र अदालत ने मंगलवार को कहा कि तोशखाना मामले में पाकिस्तान तहरीक-ए-इनसाफ (Pakistan Tehreek-e-Insaf) के अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ सात फरवरी को आरोप तय किए जाएंगे। पिछले साल सत्ताधारी गठबंधन के सांसदों द्वारा इमरान खान पर यह आरोप लगाते हुए याचिका दायर की गई थी कि उन्होंने तोशखाना से लिए गए उपहारों और उनकी कथित बिक्री से आय का विवरण साझा नहीं किया। पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने 21 अक्तूबर को यह निष्कर्ष निकाला था कि पूर्व प्रधानमंत्री ने वास्तव में उपहारों के संबंध में ‘झूठे बयान और गलत घोषणाएं’ की थीं। इस निर्णय का पीटीआई ने व्यापक स्तर पर विरोध किया था। ईसीपी ने संदर्भ की एक प्रति के साथ इस्लामाबाद सत्र अदालत का दरवाजा खटखटाया था, जिसमें प्रधानमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान विदेशी गणमान्य व्यक्तियों से प्राप्त उपहारों के बारे में कथित रूप से अधिकारियों को गुमराह करने के लिए इमरान के खिलाफ आपराधिक कानून के तहत कार्रवाई की मांग की गई। बता दें कि खान पर पाकिस्तान में लगातार सियासी हलमे जारी हैं।