भारत के खिलाफ नई साजिशें रचने में बेनकाब हुआ पाकिस्तान

 05 Feb 2023  227

संवाददाता/in24 न्यूज़.
"रस्सी जल गई पर ऐंठन नहीं गई" यह कहावत कंगाल हो चुके पाकिस्तान (Pakistan) पर पूरी तरह चरितार्थ हो रहा है। पाकिस्तान अपनी आर्थिक हालातों को सुधारने के बदले कश्मीर राग अलापने में लगा रहता है। एक नई साजिश के तहत पाकिस्तान ने कथित तौर पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की एक योजना बनाई है। भारतीय खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, पाकिस्तान ने दुनिया भर में अपने दूतावासों से कश्मीर घाटी में इस तरह की साजिश रचने के लिए कहा है, जिससे कि भारत सरकार की छवि खराब हो। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक खुफिया एजेंसियों ने कहा है कि पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने अपने दूतावासों को एक गुप्त नोट भेजा है, जिसमें भारत के खिलाफ नई साजिशों का विवरण दिया गया है। जानकारी के मुताबिक आज कश्मीर एकजुटता दिवसके लिए इस्लामाबाद में पाकिस्तान उच्चायोग ने अपने सभी दूतावासों को फैक्स और ईमेल भेजा है। इसमें भारतीय सशस्त्र बलों को तबाह करने की योजना का विवरण दिया गया है। इस बीच शुक्रवार को सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़े छह आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है। प्रारंभिक जांच के दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि ये विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से सीमा पार के आतंकी नेटवर्क संचालकों के संपर्क में थे। पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी कुलगाम जिले में शांतिपूर्ण माहौल को खराब करने के लिए ग्रेनेड हमले, निर्दोष नागरिकों को डराने के साथ-साथ पीआरआई सदस्यों और अल्पसंख्यक समुदायों पर गोलीबारी करने के लिए आमादा थे। बता दें कि पाकिस्तान भले ही आर्थिक संकट से बुरी तरह जूझ रहा है, मगर उसके नापाक इरादों में कोई कमी नहीं आई है।