मस्क ने अपने कुत्ते को बनाया ट्विटर का सीईओ

 15 Feb 2023  679

संवाददाता/in24 न्यूज़.
ट्विटर (Twitter) का नया सीईओ अब एक कुत्ता है।  ट्विटर खरीदने के बाद एलन मस्क (Elon Musk) इसमें लगातार बदलाव कर रहे हैं। इसी के चलते एलन मस्क को आखिरकार ट्विटर के लिए एक सीईओ मिल गया है। दिलचस्प बात यह है कि ट्विटर का नया सीईओ कोई इंसान नहीं बल्कि एक कुत्ता है। वह मस्क का पालतू कुत्ता (pet dog) है, फ्लोकी (Floki) जिसका दूसरा नाम शीबा इनु (Shiba Inu) भी है। उन्होंने पहले ये भी बताया था कि उनको नए Twitter CEO की तलाश है, यानी वो अपना CEO पद छोड़ना चाहते हैं। अब उन्होंने नए Twitter CEO की घोषणा कर दी है।सीईओ बनाने के बाद एलन मस्क ने अपने कुत्ते की तारीफ की है और कहा है कि नंबर के साथ यह बहुत अच्छा है और इसके पास स्टाइल भी है। एलन मस्क के इस ट्वीट को अभी तक करीब 20 हजार लोग लाइक्स कर चुके हैं और 10.6 मिलियन व्यूज हैं। एक अन्य ट्वीट में कहा गया है कि ट्विटर के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर एलन मस्क हैं, हालांकि एलन मस्क के इन सभी ट्वीट को लोग मजाक के तौर पर देख रहे हैं। एलन मस्क ने अपने ट्वीट में कहा है कि उनका कुत्ता फ्लोकी दूसरे आदमी से बेहतर है, हालांकि उन्होंने किसी खास व्यक्ति का नाम नहीं लिया है। बता दें कि 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को खरीदने के बाद एलन मस्क इसके सीईओ थे और सीईओ बनने के बाद उन्होंने पराग अग्रवाल समेत कई लोगों को पदमुक्त किया था। फिलहाल अपने नए सीईओ को लेकर मस्क चर्चा का विषय बन गए हैं।