इमरान खान पर गंभीर आरोप : घर से दफ़्तर जाने के लिए उड़ाए सौ करोड़

 16 Feb 2023  230

संवाददाता/in24 न्यूज़.
पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) भ्रष्टाचार के मामले में घिरते नज़ारा रहे हैं। पुराने दस्तावेजों से पता चला है कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने आवास (बनिगला) से प्रधानमंत्री आवास तक की यात्रा पर करीब सौ करोड़ रुपए खर्च कर दिए। यह खर्च शेल्टर होम के लिए किए गए खर्चों से पांच गुना ज़्यादा है। खबर के मुताबिक पाकिस्तान बैतूल माल (PBM) की देखरेख में देश भर में कुल 39 एहसास पनाहगाह स्थापित किए गए थे। यह कार्यक्रम मुख्य रूप से आश्रयहीन लोगों की स्वास्थ्य देखभाल, स्वच्छ भोजन आदि की सुविधा मुहैया कराने के लिए चलाया गया था। गौरतलब है कि अब तक पाकिस्तान में कुल 39 एहसास पनाहगाह काम कर रहे हैं। इसके लिए अभी तक सिर्फ 18.30 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। गरीबों के कल्याण के लिए किए गए खर्च की तुलना में इमरान खान के आवास से कार्यालय तक आने-जाने में राष्ट्रीय खजाने पर 98.4 करोड़ रुपए खर्च हुए। सत्ता में आने के बाद पीडीएम सरकार ने इमरान खान के हेलीकॉप्टर खर्च का ब्यौरा जारी किया है। दस्तावेजों से पता चला है कि इमरान का यात्रा खर्च 47.23 करोड़ रुपए था। यात्रा खर्च से ज्यादा हेलीकॉप्टर के रखरखाव पर 511.995 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। इस खुलासे से जाहिर है इमरान पर सियासी हमले की अंबार लग सकती है।