भारत-पाक की 115वीं स्थायी सिंधु आयोग बैठक 29 से

 27 Aug 2018  1346
संवाददाता/in24 न्यूज़। भारत और पाकिस्तान के बीच स्थायी सिंधु आयोग (पीआईसी) की दो दिवसीय बैठक बुधवार, 29 अगस्त से लाहौर में होगी। इसमें सिंधु जल समझौते के तहत विभिन्न मसलों पर बातचीत होगी। साल में कम से कम एक बार होने वाली स्थायी सिंधु आयोग की यह 115वीं बैठक है। यह बैठक 29 और 30 अगस्त को होगी। नौ सदस्‍यीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व भारतीय सिंधु जल आयुक्त पीके सक्सेना करेंगे। उनके अलावा भारतीय प्रतिनिधिमंडल में तकनीकी विशेषज्ञ और विदेश मंत्रालय के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे जो इस वार्षिक बैठक के लिए 28 अगस्त को लाहौर पहुंचेंगे। वहीं पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सैयद मुहम्मद मेहर अली शाह करेंगे। यह बैठक दोनों देशों के बीच विभिन्न मसलों पर जारी तनाव के बीच हो रही है। 1960 में भारत और पाकिस्‍तान के बीच सिंधु जल समझौते के तहत पीआईसी का गठन किया गया था। इस समझौते के अनुसार दोनों देश के कमिश्नर को साल में कम से कम एक बार बैठक करनी होगी। इस बैठक का आयोजन बारी-बारी से भारत और पाकिस्तान में किया जाएगा।