पाकिस्तान में इमरान की रिहाई के बाद सियासी हड़कंप

 16 May 2023  686

संवाददाता/in24 न्यूज़.
पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री  पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की गिरफ्तारी और जमानत के बाद से लेकर आज तक पाकिस्तान में सियासी हड़कंप मचा है। यहां की सियासी पार्टियां आमने सामने हैं और लोग सड़कों पर उत्तर आये हैं। इमरान की रिहाई के खिलाफ पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (PDM) ने सुप्रीम कोर्ट के सामने प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं उग्र भीड़ ने वहां अपना कैंप लगा लिया है। पीडीएम कई पार्टियों से मिलकर बना संगठन है। इसमें सत्ताधारी पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज, जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल और पाक पीपुल्स पार्टी सहित कई पार्टियां शामिल हैं। सत्तारूढ़ गठबंधन के दलों की ओर से इमरान का समर्थन करने पर न्यायपालिका के खिलाफ मोर्चा खोल दिया गया है। एक इस्लामी दल ने कई मामलों में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को कथित रूप से ‘राहत’ देने को लेकर सुप्रीम कोर्ट समेत देश की न्यायपालिका के खिलाफ प्रदर्शन किया। पाकिस्तान की संसद में सोमवार को इमरान खान को फांसी दिए जाने की मांग उठी। नेशनल असेंबली में सत्ताधारी गठबंधन में शामिल आसिफ अली जरदारी की पार्टी के सांसद राजा रियाज अहमद खान ने इमरान को फांसी दिए जाने की मांग उठाते हुए कहा कि यहूदियों के एजेंट को सरेआम फांसी दी जानी चाहिए, लेकिन अदालतें उनका ऐसे स्वागत कर रही हैं जैसे कि वह उनके दामाद हों। इसके साथ ही नेशनल असेंबली ने पाक के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति उमर अता बंदियाल के खिलाफ संदर्भ दायर करने के लिए समिति के गठन को लेकर एक प्रस्ताव पारित किया है। इस मामले में संसद में निंदा प्रस्ताव लाया जा सकता है। अल कादिर ट्रस्ट केस में इमरान की पत्नी बुशरा बीबी को 23 मई तक गिरफ्तारी से राहत मिल गई है। इमरान और बुशरा लाहौर हाई कोर्ट पहुंचे, तो उनके चारों तरफ सफेद कपड़े का घेरा बनाया गया था। बता दें कि पाकिस्तान में विपक्ष इमरान की रिहाई से बौखला  गया है।