बाइडेन फैमिली होस्ट करेगी पीएम मोदी के सम्मान में डिनर

 14 Jun 2023  833

संवाददाता/in24 न्यूज़.
अपने अतिथि और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के स्वागत के लिए अमेरिका तैयार है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) का परिवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए 21 जून को एक आत्मीय रात्रिभोज की मेजबानी करेगा। इसके एक दिन बाद अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय-व्हाइट हाउस में राजकीय रात्रिभोज का आयोजन किया जाएगा। अमेरिका के एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। जो बाइडेन और अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडेन ने मोदी को एक आधिकारिक राजकीय यात्रा के लिए आमंत्रित किया है। इस हाई-प्रोफाइल यात्रा संबंधी योजना से अवगत एक अधिकारी ने बताया कि इस ऐतिहासिक यात्रा के दौरान 22 जून को साउथ लॉन्स में एक प्रभावशाली स्वागत समारोह आयोजित किया जाएगा और बाद में रात को यहीं पर राजकीय रात्रिभोज का आयोजन होगा, जिसमें मनोरंजन का विशेष प्रबंध होगा। अधिकारी ने कहा कि व्हाइट हाउस के लॉन में बहुत महत्त्वपूर्ण स्वागत समारोह होगा। मुझे उम्मीद है कि एक रात पहले, प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रपति बाइडेन और बाइडन परिवार को एक साथ बैठकर कुछ देर आत्मीयता के साथ बातचीत करने का अवसर मिलेगा। बता दें कि पीएम मोदी की इस यात्रा से अमेरिका और भारत के संबंधों में और अमजबूती आने की उम्मीद बढ़ गई है।