पीएम मोदी से मिलने के बाद अमेज़न ने किया भारत में 15 अरब डॉलर निवेश करने का ऐलान

 24 Jun 2023  544

संवाददाता/in24 न्यूज़।

ई - कॉमर्स कंपनी अमेजन के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि कंपनी आने वाले दिनों में भारत में 15 अरब डॉलर का अतिरिक्त निवेश करने की योजना बना रही है. जिससे कंपनी का भारत में कुल निवेश 26 अरब डॉलर हो जाएगा। अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद अमेजन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सीईओ एंडी जैसी ने कहा कि कंपनी भारत में पहले से ही 11 अरब डॉलर का निवेश कर चुकी है. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ मेरी बहुत अच्छी और सार्थक बातचीत हुई है. मुझे लगता है कि हमारे कई लक्ष्य सामान्य हैं. अमेजॉन भारत में सबसे बड़े निवेशकों में से एक है. हमने अब तक 11 अरब डॉलर का निवेश किया है और 15 अरब डॉलर का और निवेश करने का इरादा है. जिससे कुल राशि 26 अरब डॉलर हो जाएगी। इसलिए हम साझेदारी के भविष्य को लेकर बहुत उत्सुक हैं.

       वहीं इस मामले में पीएमओ ने ट्वीट कर बताया कि प्रधानमंत्री ने अमेजॉन के अध्यक्ष और सीईओ के साथ सार्थक बैठक की है मंत्रालय ने ट्वीट किया है कि चर्चा भारत में लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में अमेजन के साथ सहयोग बढ़ाने की संभावना और ई-कॉमर्स के क्षेत्र पर केंद्रित रही. पीएम मोदी ने भारत में एमएसआई के डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने की अमेजन की पहल का स्वागत किया है. कंपनी जहां एक तरफ निवेश करने को लेकर सहमति दिखा रही है. तो दूसरी तरफ कंपनी से लगातार लोगों की नौकरी जा रही है. अमेजॉन अब तक 27000 लोगों की छुट्टी कर चुका है कंपनी ने इसे 2 बार में अंजाम दिया था पहले 18000 और फिर 9000 लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया था