परमाणु पनडुब्‍बी डूबने से चीन में 55 नौसैनिकों की मौत की संभावना

 04 Oct 2023  544

संवाददाता/in24 न्यूज़.
एक बड़ी खबर चीन से सामने आई है। यहां एक और  परमाणु पनडुब्‍बी हादसाग्रस्त हो गई और इस हादसे में पीपुल्‍स लिब्रेशन आर्मी (PLA) के 55 नौसैनिकों की मौत की खबर है। खबर के मुताबिक, अखबार की मानें तो परमाणु पनडुब्बी पीले सागर में ब्रिटिश जहाजों को फंसाने के इरादे से बनाए गए जाल में ही फंस गई। चीन ने चेन और एंकर ब्रिटिश और अमेरिकी पनडुब्बियों को फंसाने के लिए लगाया था। लेकिन उसकी खुद की सबमरीन इस ट्रैप में फंस गई। UK की एक सीक्रेट रिपोर्ट के मुताबिक, ऑक्सीजन सिस्टम फेल होने के बाद इसे ठीक करने में करीब छह घंटे लग गए। इस दौरान पनडुब्बी में ऑक्सीजन कम हो गई और दम घुटने से सभी लोगों की मौत हो गई। मृतकों में कैप्टन कर्नल जू योंग-पेंग और 21 अधिकारी शामिल हैं। चीनी अधिकारियों ने फिलहाल ऐसे किसी भी हादसे से इनकार कर दिया है। फिलहाल चीन ने हमेशा की तरह ऐसी घटना से इनकार किया है। ब्रिटेन की टॉप क्लास खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट में कहा गया है कि चाइनीज नेवी के ऑफिसरों की मौत की वजह सबमरीन (पनडुब्बी) के ऑक्सीजन सिस्टम में आई खराबी थी। बता दें चीन कई बार सच को झूठ बताने का काम करता रहा है।