इजरायल में रह रहे सभी 18 हजार से अधिक भारतीय सुरक्षित

 10 Oct 2023  509

संवाददाता/in24 न्यूज़.
भारतीयों के लिए इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चल रही जंग के बीच एक राहत भरी खबर आई है। दरअसल, इजरायल में रह रहे सभी 18 हजार से अधिक भारतीय सुरक्षित हैं और वे इंडियन एंबेसी के संपर्क में हैं। भारतीय दूतावास ने भी सभी भारतीयों से सतर्क रहने की अपील की है। इजरायल में इस समय करीब 900 स्टूडेंट हैं। वहीं काफी संख्या में आईटी प्रोफेशनल भी हैं। करीब 85 हजार भारतीय मूल के यहूदी रहते हैं। वहीं इजरायल में काम करने वाली केरल की एक नर्स हमास के हमले में घायल हो गई। हादसे के दौरान नर्स पति से वीडियो कॉल पर बातचीत कर रही थी। तभी उसके घर के पास तेज धमाका हुआ, जिसकी चपेट में आने से वह घायल हो गई। घायल नर्स की पहचान 41 साल की शीजा आनंद के रूप में हुई है। खबर के मुताबिक, शीजा आनंद पिछले सात साल से इजरायल में हैं। हमास के हमले के बाद शीजा को उसके परिवार ने उसे वापस लाने की कोशिश कर रही है। शाजी के परिवार के मुताबिक, फिलहाल वह सुरक्षित है। शीजा के पति के मुताबिक, वह पति से वीडियो कॉल पर बात कर रही थी। इसी दौरान तेज धमाके के बाद अचानक कॉल कट गई। इसके बाद शीजा के एक साथी ने शीजा के परिजन को फोन कर जानकारी दी कि हमास के हमले में वह घायल हो गई है। इजरायल पर हमास का हमला कोई मामूली हमला नहीं था। बल्कि ये हमास की तरफ से इजरायल पर किया गया अब तक का सबसे बड़ा हमला है। इस हमले ने इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद को भी नाकाम कर दिया। इजरायल ने इस हमले के जवाब में पलटकर हमास पर वार किया है। गाजा पट्टी में बड़े पैमाने पर इजरायली सेना ने हवाई हमला किया है। गाजा पट्टी ही हमास का केंद्र माना जाता है। यही वे इलाका है, जिसे लेकर इजरायल और फिलिस्तीन के बीच कई वर्षों से संघर्ष होता आया है। अब इस ताजा हमले के बाद हालात ये हैं कि एक तरफ तो हिजबुल्लाह लेबनान के लड़ाके बॉर्डर पर जुटे हैं, वहीं दूसरी और तालिबान भी फिलिस्तीन की मदद के लिए जाना चाहता है। ऐसे में इजरायल पर ट्रिपल खतरा मंडरा रहा है। हमास, हिजबुल्लाह लेबनान और तालिबान ये सभी ऐसे संगठन हैं, जिन्हें कई देशों ने इन संगठनों को मान्यता दी है, तो कई मुल्कों ने इन्हें आतंकी संगठन बताकर बैन लगा रखा है। बता दें कि युद्ध को देखते हुए इजरायल के साथ भारत पूरी मजबूती के साथ खड़ा है।