तोखाशाना मामले में नवाज शरीफ को मिली जमानत

 25 Oct 2023  423

संवाददाता/in24 न्यूज़.
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को तोखाशाना मामले में बड़ी राहत मिली है। चार साल के स्व-निर्वासन (self-exile) के बाद लंदन से पाकिस्तान लौटे  इस्लामाबाद जवाबदेही अदालत ने मंगलवार को तोशाखाना मामले में नवाज शरीफ की जमानत मंजूर किए जाने की पुष्टि की। जवाबदेही अदालत ने 19 अक्टूबर को तोशाखाना मामले में नवाज के लिए वर्ष 2020 में जारी स्थायी गिरफ्तारी वारंट को निलंबित कर दिया था।  सुनवाई की शुरुआत में अदालत ने नवाज शरीफ की हाजिरी लगाने का निर्देश दिया। हालांकि, सुनवाई हंगामे की भेंट चढ़ गई, जिसके बाद अदालत ने नवाज को अदालत कक्ष से बाहर जाने का निर्देश दिया। जब सुनवाई दोबारा शुरू हुई तो राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (NAB) अभियोजक ने दलील दी कि नवाज ने आत्मसमर्पण कर दिया है, इसलिए उनका गिरफ्तारी वारंट रद्द किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि वारंट रद्द कर दिया जाए, तो मुकदमा आगे बढ़ सकता है। इसके बाद अदालत ने दस लाख रुपए के जमानत बांड भरने पर नवाज की जमानत मंजूर करने की पुष्टि की। मामले की अगली सुनवाई 20 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दी गई। बता दें कि जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान भी तोशाखाना मामले में आरोपी हैं।