पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए मतदान शुरू

 08 Feb 2024  802

संवाददाता/ in24 न्यूज़.  
आज सुबह से ही पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए मतदान जारी है। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज, बिलावल भुट्टो की पार्टी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और इमरान खान तहरीक ए इंसाफ के बीच है। दावा किया जा रहा है कि इनमें से नवाज शरीफ की पार्टी आगे रहने वाली है। पाकिस्तान चुनाव आयोग के प्रवक्ता सैयद नदीम हैदर ने बताया कि मतदान स्थानीय समय सुबह आठ बजे शुरू हो गया। उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया शाम पांच बजे तक निर्बाध रूप से जारी रहेगी। चार प्रांतीय विधानसभाओं के लिए भी आज ही मतदान हो रहा है।  पाकिस्तान चुनाव आयोग ले मुताबिक, देश की कुल आबादी के आधे से अधिक लोग आम चुनाव में मतदान करने के पात्र हैं। पाकिस्तान चुनाव आयोग ने घोषणा की कि पांच हजार से अधिक उम्मीदवार नेशनल असेंबली की 265 सामान्य सीटों के लिए तथा खैबर पख्तूनख्वा, पंजाब, बलूचिस्तान और सिंध सहित चार प्रांतों में प्रांतीय विधानसभाओं की 590 सामान्य सीटों के लिए 12,000 से अधिक उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। पाकिस्तान चुनाव आयोग के मुताबिक, नेशनल असेंबली के लिए 266 सीटों के लिए चुनाव होने थे, लेकिन एक उम्मीदवार की मृत्यु के कारण एक सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया। बता दें कि चुनाव से एक दिन पहले पाकिस्तान के बलूचिस्तान में विस्फोट हुआ था।