भारत के कड़े रुख से दहला पकिस्तान

 23 Feb 2019  1205

संवाददाता/in24 न्यूज़. 

पुलवामा हमले के बाद जिस तरह भारत पाकिस्तान से नाराज़ है और दुनिया के अनेक देशों से जो भारत को साथ देने का भरोसा मिल रहा है ऐसे में पाकिस्तान की घिग्घी बंध गई है.भारत ने पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा छीन लिया. इसके अलावा आयात शुल्क 200 प्रतिशत बढ़ा दिया है. भारत ने पाकिस्तान जाने वाले अपने हिस्से के पानी को रोकने का फैसला किया है. इसके अलावा सामाजिक, आर्थिक और सामरिक मुद्दे पर दुनिया के सामने अलग-थलग करने मेें लगा है. भारत के इन कड़े कदमों से सहमे पाकिस्तान भी अपने बचाव में कई कदम उठाने पर मजबूर हुआ है. सबसे पहले पाकिस्तान ने इन हमलों में अपना हाथ होने से इनकार किया. पाकिस्तान ने कहा कि उसका इन हमलों से कोई लेना-देना नहीं है. पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान को भारत की तरफ से युद्ध का डर सता रहा है. इसे सोचकर पाकिस्तान ने अहतियात के लिए कई कदम उठाए हैं. पाकिस्तान ने हमले के बाद सबसे पहले बॉर्डर पर अपनी सेना बढ़ा दी. उसने भारतीय बॉर्डर से सटे अपने गांवों से लोगों को खाली करने के लिए कहा है.