परवेज़ मुशर्रफ को गंभीर बीमारी

 18 Mar 2019  1203

संवाददाता/in24 न्यूज़.  

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ एक गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं और उन्हें इलाज के लिए दुबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खबर के मुताबिक, वह किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं. इस कारण उनका नर्वस सिस्टम कमजोर हो गया है. मुशर्रफ की पार्टी के अनुसार, उनका इलाज पहले से ही चल रहा था. लेकिन अब उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई है. ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एपीएमएल) के महासचिव मेहरेने आदम मलिक ने उनके अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी दी. एपीएमएल के ओवरसीज अध्यक्ष अफजाल सिद्दीकी ने पाकिस्तान के एक टीवी चैनल को जानकारी दी कि परवेज मुशर्रफ को एमीलॉयडोसिस नामक दुर्लभ बीमारी हो गई है. पार्टी के अनुसार, डाक्टरों ने उन्हें पूरी तरह से ठीक होने तक पूर्ण आराम करने की हिदायत दी है. पिछले साल अक्टूबर में उन्हें यह बीमारी हुई है जिसकी वजह से उनका तंत्रिका तंत्र कमजोर हो गया है. तब उनका इलाज लंदन में हुआ था. एमीलॉयडोसिस की वजह से शरीर के विभिन्न अंगों में प्रोटीन का जमाव शुरू हो जाता है. इसकी वजह से उन्हें खड़े होने और चलने में तकलीफ है.