मोदी फिर जीते तो शांति वार्ता की उम्मीद ज़्यादा : इमरान

 10 Apr 2019  1139

संवाददाता/in24 न्यूज़.

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दुबारा जीतने की उम्मीद में बैठे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर से कश्मीर मुद्दे को लेकर बड़ा बयान दिया है. साथ ही उन्होंने बीजेपी के सत्ता में आने की भी उम्मीद जताते हुए कहा है कि अगर मोदी दोबारा से भारत के प्रधानमंत्री बनते हैं तो दोनों देशों के बीच शांति वार्ता होने की उम्मीद ज्यादा है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो बीजेपी के डर से वह कश्मीर मुद्दे पर बातचीत से पीछे हट सकती है. विदेशी मीडिया से बातचीत करते हुए पाक पीएम इमरान खान ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में कश्मीर ही नहीं पूरे भारत में मुसलमान बड़े पैमाने पर अलगाव महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं कभी सोच भी नहीं सकता जो इस वक्त वहां हो रहा है. मुस्लिम विचारधारा पर हमले हो रहे हैं. कई साल पहले भारतीय मुस्लिम वहां अपनी स्थिति को लेकर खुश थे. लेकिन आज वे अतिवादी हिंदू राष्ट्रवाद को लेकर चिंतित हैं.