श्रीलंका ब्लास्ट में मरनेवालों की संख्या 290 हुई

 22 Apr 2019  1194

संवाददाता/in24 न्यूज़.  

ईस्टर जैसे पवित्र त्यौहार पर श्रीलंका में रविवार को  गिरजाघरों के अलावा होटलों को निशाना बनाकर किये गये घातक विस्फोटों को एक इस्लामी कट्टरपंथी संगठन से संबद्ध सात आत्मघाती हमलावरों ने अंजाम दिया था जिनमें अब तक 290 लोग की जान जा चुकी है और अन्य 500 लोग घायल हैं. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. इस द्वीपीय राष्ट्र में अभी तक के ये सबसे घातक हमले थे. विस्फोट रविवार को स्थानीय समयानुसार सुबह पौने नौ बजे के करीब ईस्टर प्रार्थना सभा के दौरान कोलंबो के सेंट एंथनी गिरजाघर, पश्चिमी तटीय शहर नेगोम्बो के सेंट सेबास्टियन गिरजाघर और बट्टिकालोवा के जियोन गिरजाघर में हुए. वहीं, कोलंबो के पांच सितारा होटलों शांगरी ला, सिनामोन ग्रैंड और किंग्सबरी को भी निशाना बनाया गया. राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) की एक बैठक के दौरान सोमवार आधीरात से आपातकाल लगाने का निर्णय लिया गया है. रविवार को हुए हमले के लिए अभी तक किसी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन इस मामले में 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें से अधिकतर एक ही समूह से संबंधित हैं. पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार किये गये 24 में से नौ लोगों को कोलंबो की मजिस्ट्रेट अदालत ने छह मई तक हिरासत में भेज दिया है.  गौरतलब है कि श्रीलंका में हुए इस सिलसिलेवार धमाकों से पूरी दुनिया में दुःख पसर गया है और लोग सन्न हैं.