टमाटर की कीमतों ने तोड़ी पाकिस्तान की कमर

 10 Aug 2019  1077

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
सब्ज़ी के लिए भले ही टमाटर ज़रूरी हो, मगर आतंकी पाकिस्तान ने जिस तरह जोश में आकर भारत से अपने व्यापारिक सम्बन्ध तोड़ लिए उससे उसकी हालत खराब हो गई है. अगर हम टमाटर की बात करें तो उसकी कीमतों ने पाकिस्तान की कमर तोड़कर रख दी है. गौरतलब है कि धारा 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान काफी बौखालाया हुआ है. अपनी बौखलाहट के कारण उसने भारत से कारोबार करना बंद कर दिया, जो उसी के लिए महंगा पड़ गया. दरअसल, भारत के साथ कारोबार ना करने के फैसले के बाद भारत से निर्यात किए जाने वाले सभी सामानों पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. इसके बाद से पाकिस्तान में टमाटरों की कीमतों में आग लग गई. यहां टमाटर के भाव 300 रुपए प्रति किलो तक पहुंच चुका है. अब इस स्थिति में महंगाई से जूझ रहे पाकिस्तान के लोगों को टमाटर खरीदने में कमर टूट रही है.इस बात से साफ हो गया है कि पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान का भारत के साथ कारोबार संबंध खत्म करने का फैसला उन्हीं की आम जनता के लिए महंगा पड़ गया है.