भारत का जीएसपी दर्जा वापस कर सकता है अमेरिका

 18 Sep 2019  936

संवाददाता/in24 न्यूज़.    
भारत और अमेरिका के सुधरते संबंधों के मद्देनज़र हो सकता है कि अमेरिका भारत को जीएसपी दर्जा पुनः दे सकता है. गौरतलब है कि 44 प्रभावशाली सांसदों के एक समूह ने ट्रंप प्रशासन से अनुरोध किया है कि भारत को फिर से जीएसपी प्राप्त देशों के लिस्ट में शमिल किया जाये. जीएसपी सबसे बड़ा और सबसे पुराना अमेरिकी व्यापार वरीयता कार्यक्रम है और इसके तहत लाभार्थी देशों के हजारों उत्पादों के लिए शुल्क मुक्त प्रवेश की अनुमति मिलती है.इसी साल जून ने भारत से जीएसपी दर्जा छीन लिया था. ट्रंप ने भारत पर यह आरोप भी लगाया था कि वह अमेरिकी उत्पादों पर ज्यादा टैरिफ लगा रहा है. एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 22 सितंबर को ह्यूस्टन में मिलेंगे और दोनों के बीच कई व्यापार मुद्दों पर बातचीत हो सकती है.