इजराइल में संसदीय चुनाव किसी को बहुमत नहीं .

 19 Sep 2019  878

संवाददाता/in24 न्यूज़।

इजराइल में हुए संसदीय चुनाव  की जहां किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की लिकुड पार्टी को 31 सीटें मिली है जबकि वही दोनों प्रमुख गठबंधन की बात करें सेंट्रल धड़े को 56 जबकि नेतन्याहू के नेतृत्व वाले दक्षिण पंथीधड़े को 55 सीटें मिली है और इस तरह से दोनों गठबंधन को सरकार बनाने के लिए जरूरी 61 सीटों का जरूरी बहुमत नहीं मिला है.सेकुलर इजरायल बीतेनू पार्टी को 9 सीटें गई हैं अरब इजरायल दलों का गठबंधन 12 सीटों के साथ तीसरे नंबर पर रहा बाकी सीटें छोटी अन्य पार्टियों के खाते में चली गई.ऐसे में 9 सीटें पाने वाली बीतेनू पार्टी के नेता एविगदोर लिबरमैन किंग मेकर हो गए हैं.उनका कहना है कि किसी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे.लिबरमैन नेतन्याहू की सरकार में 2016 से 2018 तक रक्षा मंत्री रह चुके हैं आपको बता दें कि इजराइल के संसदीय चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान हुआ था