पाकिस्तान ने दी परमाणु हमले की धमकी

 22 Oct 2019  855

संवाददाता/in24 न्यूज़.
पाकिस्तान पीओके में भारत के हमले से बौखलाया हुआ है. यही कारण है कि पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद ने धमकी दी है कि परमाणु हमले की धमकी दी है. दरअसल, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने और राज्य का दर्जा समाप्त करने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. उसके बाद से वह लगातार भारत के खिलाफ जहर उगल रहा है और भारत में आतंकी हमले कराने की कोशिश कर रहा है. शनिवार को भी पाकिस्तानी आतंकियों ने भारत में घुसपैठ की कोशिश की. लेकिन भारतीय सैनिकों ने उसे नाकाम कर दिया. रविवार को जब पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया तो भारतीय जवानों ने एक बार फिर से पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया. और पीओके में स्थित कई आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया. पाकिस्तानी मंत्री शेख रशीद ने कहा है कि मैं 126 दिन धरने में शामिल था, उस वक्त मुल्क के हालात और सरहदी मामलात ऐसे नहीं थे. अब पाकिस्तान पर गंभीर खतरा है. भारत के साथ जंग खौफनाक होगी. ये पारंपरिक युद्ध नहीं होगा. एटॉमिक वॉर हो सकता है. जो लोग ये सोच रहे हैं कि 4-6 दिन गोले चलेंगे, हवाई हमले होंगे या नेवी के गोले चलेंगे, बिल्कुल नहीं. ये परमाणु युद्ध होगा.