ईरान ने ट्रंप का सिर कलम करने वाले को 80 मिलियन डॉलर इनाम देने की घोषणा की

 07 Jan 2020  813

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
ईरान और अमेरिका फ़िलहाल एक दूसरे के बड़े दुश्मन हैं. इराक की राजधानी बगदाद में अमेरिकी हवाई हमले में मारे गए कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत के बाद अमेरिका और ईरान के बीच युद्ध की स्थिति है। कासिम सुलेमानी को अंतिम विदाई देने के लिए बड़ी संख्या में लोगों को हुजूम उमड़ा। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर इनाम घोषित किया गया। ईरान ने डोनाल्ड ट्रंप का सिर कलम करने वाले को 80 मिलियन डॉलर (5.76 अरब रुपये) इनाम देने की घोषणा की है। ईरान के शहर अहवाज में कासिम सुलेमानी को दफनाने के दौरान इनाम की घोषणा की गई। अहवाज की सड़कों पर उमड़े लोग ‘‘अमेरिका मुर्दाबाद'' के नारे लगा रहे थे। लोगों के हुजूम से दक्षिणी पश्चिम शहर में एक नदी पर बना लंबा पुल खचाखच भर गया था। ईरान के लोग सुलेमानी को 1980-88 के ईरान-इराक युद्ध और रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कुद्स फोर्स के कमांडर के तौर पर ईरान के पश्चिम एशिया अभियान की अगुवाई करने के कारण नायक के तौर पर देखते हैं। उत्तर पूर्वी शहर मशद में इमाम रेजा दरगाह के पास सड़कों पर लोगों की भीड़ जुटी और अमेरिका को संबोधित करते हुए लोगों ने ‘‘अपने पापों से डरो'' के नारे लगाए।
शुक्रवार को बगदाद हवाईअड्डे के पास अमेरिकी ड्रोन हमले में सुलेमानी (62) की मौत हो गई थी जिससे इस्लामिक गणराज्य सदमे में है। यह हमला अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्देश पर किया गया था, जिनका कहना था कि कुद्स कमांडर अमेरिकी राजनयिकों और इराक में अमेरिकी बलों पर हमले की साजिश रच रहा था।