तेहरान विमान हादसे में 170 की मौत

 08 Jan 2020  1045

संवाददाता/in24 न्यूज़.
तेहरान एयरपोर्ट से उड़ान भरते वक्त यात्रियों से भरा एक विमान क्रैश हो गया है। गौरतलब है कि  ईरान की राजधानी तेहरान में बड़ा विमान हादसा हुआ है। दुर्घटनाग्रस्त विमान में 170 यात्री सवार थे। विमान हादसे की वजह तकनीकी खराबी बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट से मिल रही जानकारी के अनुसार, विमान में टेकऑफ के वक्त कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है। विमान में 170 यात्री सवार थे। एक वेबसाइट के अनुसार यूक्रेन अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन की यूक्रेन 737-800 ने बुधवार सुबह उड़ान भरी थी और उसके तुरंत बाद ही यह हादसा हुआ। इससे पहले तनवा के बीच इराक में अमेरिकी सेना के ठिकानों पर ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया था। हमले पर अमेरिका की तरफ से कहा गया है सब ठीक है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है। ये हमले अल असद और इरबिल के दो सैन्य ठिकानों पर हुए हैं।