भारत ने पाकिस्तान को लगाईं लताड़

 10 Jan 2020  840

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है इसलिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत ने पाकिस्तान को फिर से लताड़ लगाई है. भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद  की खुली बहस में कहा कि पाकिस्तान को हमारे खिलाफ झूठ फैलाना बंद करना चाहिए. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारतीय राजदूत सैयद अकबरुद्दीन ने पाकिस्तान को फटकार लगाते हुए कहा कि पाकिस्तान हमेशा भारत के खिलाफ झूठी कहानियां गढ़ता है. वह ऐसा करके अपनी परेशानी छुपाने की कोशिश करता है. दुनियाभर में पाकिस्तान आज बुराई का प्रतीक बन गया है. आतंकवाद के लिए भी पाकिस्तान जिम्मेदार है. पाकिस्तान को लताड़ते हुए सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि सुरक्षा परिषद में थोड़े बहुत बदलाव की जरूरत है. वर्तमान में सुरक्षा परिषद अपनी पहचान और वैधता के संकट का सामना कर रहा है, ऐसा माना जा रहा है. इसके अलावा सुरक्षा परिषद की कार्यक्षमता पर सवाल खड़े हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में दुनिया की वर्तमान हकीकत, विश्वनीयता और वैधता की दृष्टि से सुरक्षा परिषद में बदलाव होना चाहिए. 21वीं सदी के हिसाब से सुरक्षा परिषद को खुद को बदलने की जरूरत है.