पाकिस्तान के सीज़फायर उल्लंघन में, एक की मौत, चार ज़ख़्मी

 04 Feb 2020  744

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
पाकिस्तान ने एक बार फिर से जम्मू-कश्मीर में सीजफायर का उल्लंघन किया है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की ओर से जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा के तंगधार सेक्टर में सोमवार रात सीजफायर का उल्लंघन किया गया. इस दौरान पाकिस्तान ने भारतीय सीमा में जमकर गोलीबारी की और गोले भी दागे. इस गोलीबारी में एक नागरिक के मारे जाने की खबर है. बताया जा रहा है कि इस गोलीबारी में चार लोग घायल भी हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान ने कश्मीर में नियंत्रण रेखा के करीब भारतीय रक्षा चौकियों और गांवों पर अंधाधुंध गोलाबारी की और गोले दागे. जानकारी के मुताबिक, जब पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी और गोले दागे गए तो कुछ गोलो भारतीय इलाके में भी आकर गिरे. जिसमें एक नागरिक की मौत हो गई है और चार लोग घायल भी हुए हैं. पाकिस्तान की ओर से हुई गोलाबारी में कुछ घर भी क्षतिग्रस्त भी हुए हैं. हालांकि भारतीय सेना पाकिस्तान की इस गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब देती रही है. ये दूसरी बार है जब पाकिस्तान ने फरवरी महीने में सीज फायर का उल्लंघन किया है. गौरतलब है कि इससे पहले दो फरवरी को पाकिस्तान ने तंगधार, गुरेज, बालाकोट और मेंढर सेक्टरों में दो फरवरी को भी सीजफायर का उल्लंघन किया था. इस गोलीबारी में एक सैनिक घायल हो गया.